सोमवार, फ़रवरी 16, 2009

पंद्रह अगस्त की पुकार

पंद्रह अगस्त का दिन कहता --
आज़ादी अभी अधूरी है।
सपने सच होने बाकी है,
रावी की शपथ न पूरी है।।

जिनकी लाशों पर पग धर कर
आज़ादी भारत में आई।
वे अब तक हैं खानाबदोश
ग़म की काली बदली छाई।।

कलकत्ते के फुटपाथों पर
जो आँधी-पानी सहते हैं।
उनसे पूछो, पंद्रह अगस्त के
बारे में क्या कहते हैं।।

हिंदू के नाते उनका दु:ख
सुनते यदि तुम्हें लाज आती।
तो सीमा के उस पार चलो
सभ्यता जहाँ कुचली जाती।।

इंसान जहाँ बेचा जाता,
ईमान ख़रीदा जाता है।
इस्लाम सिसकियाँ भरता है,
डालर मन में मुस्काता है।।

भूखों को गोली नंगों को
हथियार पिन्हाए जाते हैं।
सूखे कंठों से जेहादी
नारे लगवाए जाते हैं।।

लाहौर, कराची, ढाका पर
मातम की है काली छाया।
पख्तूनों पर, गिलगित पर है
ग़मगीन गुलामी का साया।।

बस इसीलिए तो कहता हूँ
आज़ादी अभी अधूरी है।
कैसे उल्लास मनाऊँ मैं?
थोड़े दिन की मजबूरी है।।

दिन दूर नहीं खंडित भारत को
पुन: अखंड बनाएँगे।
गिलगित से गारो पर्वत तक
आज़ादी पर्व मनाएँगे।।

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से
कमर कसें बलिदान करें।
जो पाया उसमें खो न जाएँ,
जो खोया उसका ध्यान करें।।

- अटल बिहारी वाजपेयी

6 टिप्‍पणियां:

  1. These very lines ,
    "दिन दूर नहीं खंडित भारत को
    पुन: अखंड बनाएँगे।
    गिलगित से गारो पर्वत तक
    आज़ादी पर्व मनाएँगे।।"

    are very close to my heart. Yes, I dream of an undivided india to be realised in the lines of unification of east and west germany

    जवाब देंहटाएं
  2. Your dream reminds me of these lines....
    sapna kya hai... nayan sej par soya hua aankh ka paani, aur tootna hai uska jyon jage kachi neend javani.......

    जवाब देंहटाएं
  3. Only people who have dreamt big have achieved big...

    जवाब देंहटाएं
  4. I completely agree... but then this dream... and must say a lovely dream... is one that is marred by politics and corruption.. you think an 81 year old PM can live upto your dream!! Nah!

    जवाब देंहटाएं
  5. Bhagwati6:30 pm

    @Sudeep Dube
    sapna kya hai... nayan sej par soya hua aankh ka paani, aur tootna hai uska jyon jage kachi neend javani.......

    i remember reading these lines......the style is somewhat like "neeraj's"
    can u tell me whose lines are these.

    जवाब देंहटाएं
  6. @Bhagwati: Indeed you are correct. These lines are from Gopaldas 'Neeraj''s poem
    Here is the link
    http://sudeep-swadesh.blogspot.com/search/label/Gopaldas%20%27Neeraj%27

    जवाब देंहटाएं